शंखनाद INDIA/किशन पाठक/गंगोलीहाट, पिथौरागढ़- गंगोलीहाट तहसील के तीन दूरस्थ गांव के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित है क्षेत्र के लिए सड़क निर्माणाधीन है लेकिन प्रस्तावित सड़क से यह तीनों गांव वंचित हैं तय मडकनाली से भामा तक वर्ष 2019 में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ क्षेत्र के बीच में बसे 3 गांव डोडरी भगोरा और मल्ली सुरखाल के ग्रामीणों ने सड़क को उक्त गांव से जोड़ने की मांग उठाई थी तब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि 1 किलोमीटर लिंक रोड बनाकर तीनों गांव को सड़क की सुविधा दी जाएगी अब जबकि उक्त मड़कनाली भामा सड़क का कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है लेकिन लिंक मार्ग बनाने के लिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे उक्त तीनों गांव के मैं गहरा आक्रोश है ग्राम प्रधान विमला भंडारी ने कहा है कि सड़क के अभाव में ग्रामीण परेशान हैं किसी बीमार व्यक्ति को भी डोली में लाना पड़ता है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला को ज्ञापन भेजकर तीनों गांव को सड़क से जोड़ने के लिए लिंक मार्ग बनाए जाने की मांग की है।