REPORT BY- DIKSHA NEGI
अब आप सभी को आरटीओ जाने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलने के बाद ही आप वहां जा सकेंगे। वहीं बता दें कि, एक दिन में सिर्फ 25 आवेदन ही स्वीकृत किये जाएंगे। इसके अलावा देहरादून आरटीओ की तरफ से एक गाइडलाइन भी जारी की गई है। कुछ समय पहले देहरादून आरटीओ में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला था जिसके बाद ही ये गाइडलाइन जारी की गई है। आज से आरटीओ देहरादून खोला गया है लेकिन इसके बावजूद यहां सीमित काम होंगे।
लर्निंग लाइसेंस
वहीं ऐसे हालात में लर्निंग लाइसेंस के सभी पुराने स्लॉट निरस्त कर दिए गए हैं। अब लर्निंग लाइसेंस के लिए सभी को नए सिरे से अपॉइंटमेंट लेना होगा। शुक्रवार से आरटीओ में टेस्ट शुरू किए जाएंगे। पहले लर्निंग लाइसेंस के पुराने आवेदन का बैकलॉग खत्म किया जाएगा। इसके बाद ही नए आवेदन खोले जाएंगे।
दूसरी ओर जिनके लर्निंग लाइसेंस बने हुए हैं उन्हें सार्थी पोर्टल https://sarthi.parivahan.gov.in पर जाकर स्लॉट बुक कराना होगा। स्लॉट बुक होने पर आवेदकों को दी गई तिथि पर देहरादून में आईडीटीआर झाझरा जाना होगा। वहीं एक दिन में 75 आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। जिन लर्निंग ड्राइविंग आवेदकों ने पूर्व में आवेदन किया हुआ है उन्हें स्लॉट मिले हुए थे, उन्हें दोबारा देहरादून आरटीओ के अपॉइंटमेंट वेब लिंक पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।