शंखनाद INDIA / ऋषिकेश : उत्तराखंड में जैसे ही चारधाम यात्रियों को मंजूरी मिली वैसे ही अब यात्रियों की संख्या में इजाफा होने को शुरू हो गया हैं। जिसकी वजह से आज यात्रियों की संख्या महज कुछ ही दिनों में एक लाख के आंकड़े के पार पहुंच गयी। वही बात करे 18 सितंबर से 13 अक्तूबर के बीच तक के सफर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन को पहुंच चुके हैं। … बदरीनाथ-केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से ये दोनों धाम भगवान के जयकारों से गूंज उठे हैं। साथ ही सांयकालीन आरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

बता दे, गुरुवार को कहा पर कितने आंकड़े सामने आ रहे हैं … बदरीनाथ धाम में 2418, केदारनाथ धाम में 4208, गंगोत्री में 466, यमुनोत्री में 784 समेत कुल 7876 श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। …. इस तरह कुल मिला कर ये संख्या एक लाख तीन हजार आठ सौ साठ पहुंच गयी हैं। हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने को लेकर भी श्रद्धालुओं में खूब जोश है। पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं ….

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे, 1 से 12 अक्टूबर के बीच हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7339 पहुंच गई है। अलग-अलग राज्यों से यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। चारधाम यात्रा के रफ्तार पकड़ने से स्थानीय कारोबारियों को राहत मिली है। सरकार भी चारधाम यात्रा को प्रमोट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे वो उत्तराखंड से शानदार अनुभव लेकर लौट रहे हैं। वही यदि आप चारधाम यात्रा के लिए यात्री http:// smartcitydehradun.uk.gov.in पर क्लिक कर सीधे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।