REPORT BY- DIKSHA NEGI

चुनाव की तिथि घोषित हो गई हैं। ऐसे में हर कोई अपने तरीके से जनता का दिल जीत रहा हैं। वहीं लेकिन बीजेपी को ये चुनाओ काफी मेहंगा पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही बीजेपी को लगातार झटके लग  रहे हैं। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद मंगलवार को 3 और विधायकों ने भी बीजेपी का हाथ छोड़ दिया हैं। ये विधायक बांदा जिले के तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर है।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा कि मैंने BJP मुख्यालय पर स्वतंत्र देव सिंह जी को एक ताला तोहफे के रूप में भेज दिया है, 10 मार्च के बाद लगा घर लौट जाइएगा। लहर नहीं, अब सपा की आँधी चल रही है।”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। और खबरो की माने तो बाकी के तीन विधायकों ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में ही बीजेपी को छोड़ा है। अब ब्रजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा और भगवती सागर भी समाजवादी पार्टी को ज्वॉइन कर उसका हिस्सा बनेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें