शंखनाद INDIA /चमोली :
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक तरफ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया हैं। वही आने वाले शनिवार तक बारिश से अभी कोई भी निजात मिलना मुश्किल हैं। जी हां, कल जो भारी बारिश मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ो तक हुई हैं उसमे हमने कल की खबर में आपको बताया था कि देहरादून के डालनवाला में 2 मंजिला मकान ढह चूका है। वही चमोली के नारायणबगड़ में भी भारी बारिश की वजह से बादल फटने की घटना सामने आ रही हैं। चलिए आज हम आपको नारायणबगड़ में जो बदल फटने की तस्वीरें सामने आई हैं वह दिखाने जा रहे हैं। तस्वीरो को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह आपदा कितनी ज्यादा खतरनाक रूप लेकर सामने आयी थी। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ….
चलिए पूरी घटना को जानते हैं …
बीते मंगलवार को गोपेश्वर से 90 किलोमीटर दूर नारायणबगड़ कस्बे के पास बदल फटने की घटना सामने आयी स्थानीय निवासी कमला देवी ने बताया कि वो घर में सो रही थी की तभी तेज गड़गड़हाट की आवाज से उनकी नींद खुल गयी और जब उन्होंने बहार निकल कर देखा तो पास की नदी में बाढ़ जैसा सैलाब नजर आया उन्होंने समय न गवांते हुए परिजनों को तत्काल घर छोड़ने के लिए कहा इस बीच अन्य लोग भी बाहर निकल आए और जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए और कुछ ही देर में देखते ही देखते मलबा उनके घरों में घुस गया गनीमत रही की समय रहते लोगों ने घर खली कर दिए नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी वहीं इस बीच सड़क पर खड़े कुछ वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए मौके पर घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे प्रशासन की टीम ने बताया की एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर, एक दर्जन दुकानों और छह माकन पूरी तरह ध्वस्त हो गए वहीं, प्रभावितों को नारायणबगड़ के इंटर कॉलेज में ठहराया गया है