प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आज भी प्रदेश में जमकर होगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर आदि जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट के बाद चमोली, चंपावत, नैनीताल समेत पांच जिलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।
तापमान आया सामान्य से नीचे
इन जिलों के अलावा भी प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। अन्य जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक आज इन जिलों में कई दौर की बारिश देखने को मिल सकती है। इसकी वजह से तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। आने वाले दिनों में भी लगातार बारिश के आसार हैं।