घर की आर्थिक तंगी दूर करने शहर आई थी अंकिता, दुखी पिता बोले
पौड़ी की बेटी की दर्दनाक हत्या के बाद से उत्तराखंड के लोग गुस्से में हैं। जगह-जगह धरने प्रदर्शनों का दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को पौड़ी में हत्या के विरोध में बस स्टेशन पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। उन्होंने इस दौरान हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वहीं आक्रोशित महिलाएं बस स्टेशन पर धरने पर बैठ गई। घटना के विरोध स्वरूप शनिवार को धारा रोड मुख्य बाजार भी बंद रखा गया। इससे पहले शुक्रवार को रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या की खबर जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थाना लक्ष्मण झूला में देहरादून, ऋषिकेश यमकेश्वर आसपास क्षेत्र से विभिन्न महिला संगठनों के सदस्य और अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों की भीड़ जुट गई। इन सभी ने एक स्वर से अंकिता भंडारी को इंसाफ देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। तीनों आरोपितों को जनता के सुपुर्द करने की मांग भी की। यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी बीती 18 सितंबर से लापता थी। शुक्रवार की सुबह पता चला कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो सहयोगियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ उसकी हत्या कर दी है। यह सूचना जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई तो सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग थाना लक्ष्मण झूला पहुंचने लगे।
     पुलकित आर्य ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव
 अंकिता भंडारी हत्याकांड में डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा खुलासा किया है. डीजीपी अशोक कुमार की मानें तो बीजेपी नेता का बेटा और रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर अपने भाई अंकित आर्य को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया था। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलकित आर्य का भाई अंकित आर्य बीजेपी सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है, जिसे मुख्यमंत्री ने पद से हटाने के निर्देश दे दिए हैं।
  पुलकित मेरा बेटा, वो सीधा-सादा बालक, अगर हम गलत तो हो एक्शन’
  अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही अंकित आर्य को आयोग के पद से भी हटा दिया गया है. हरिद्वार स्थित विनोद आर्य के घर पर भी अधिकारियों की टीम पहुंची, अधिकारियों ने विनोद आर्य के घर के सामने नपाई की. विनोद आर्य के घर पहुंचने वाली टीम में राजस्व, विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम शामिल थी। विनोद आर्य ने पार्टी से निकाले जाने पर कहा कि उन्होंने एक ही पहले ही पार्टी से और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था ताकि जांच प्रभावित न हो. विनोद आर्य ने कहा कि प्रशासन जो भी कार्रवाई करना चाहता है. वह पूरी तरह से सहयोग करेंगे. इसी के साथ ही विनोद विनोद आर्य ने कहा कि जो भी सच है, वह सबके सामने आना चाहिए. बेटी अंकिता को इंसाफ मिलना चाहिए।
  BJP से निकाले गए मुख्य आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित
उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्रवाई कर रहे है. देर रात जहां आरोपी के रिजॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने ये जानकारी दी है. अंकित आर्य बीजेपी सरकार में पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष थे।
फूटा लोगों का गुस्सा, विधायक की गाड़ी तोड़ी
 गुस्साए यमकेश्वर के लोगों ने एक ओर विधायक की गाड़ी तोड़ दी तो दूसरी ओर आरोपित के रिसॉर्ट में आग लगा दी। रिसॉर्ट के एक हिस्से में बने गोदाम में कुछ लोगों ने आग लगा दी। यहां पर आंवला कैंडी बनाने का लघु उद्योग स्थापित किया गया था। हालांकि पर काबू पा लिया। अंकिता भंडारी के शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। यहां पर पहुंची यमकेश्वर के विधायक रेनू बिष्ट को नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उपस्थित लोगों ने इनके खिलाफ नारेबाजी कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद यहां से वापस लौट गई। मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवाण ने कहा कि रात के अंधेरे में रिसॉर्ट पर जेसीबी चलाने से अंकिता भंडारी का कमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे वहां मौजूद साक्ष्य भी नष्ट हो सकते हैं। जबकि फॉरेंसिक की टीम की ओर से यहां पर अभी जांच किया जाना बाकी है।
गुस्साए लोगों ने हत्या आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग,
‍19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या से पूरा उत्तराखंड सुलग गया है. अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. कल ग्रामीणों ने अंकिता भंडारी के हत्या आरोपी और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट वनंत्रा में तोड़फोड़ की थी. पुलकित आर्य की इस फैक्ट्री के बनने के कई साल बाद वनंत्रा रिजॉर्ट को बनाया गया था. यह रिजॉर्ट पुलकित की अय्याशी का अड्डा था. फैक्ट्री में भी कई अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाया जा रहा है। आज भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. आज स्थानीय अंजान लोगों ने रिजॉर्ट की पीछे बनी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी है. कल जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उस समय भी लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को बचाया था। बीती 18 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी का शव आज 24 सितंबर को ऋषिकेश के पास चीला शक्ति नहर में मिला है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें