शंखनाद INDIA/ उत्तराखंड,देहारदून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ कोविड टीकाकरण की रफ़्तार में भी कमी सामने आ रही है। कोविड की दूसरी लहर के बाद प्रतिदिन जहां संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। वहीं वैक्सीन लगाने वाले लोगों की संख्या भी पहले की तुलना में कम हो गई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अति अवश्यक है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.43 लाख से अधिक हो गया है। जबकि वैक्सीन की डोज लगाने का प्रतिशत 96.1 प्रतिशत पहुंच गया है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में टीकाकरण की प्रगति बेहतर है। प्रदेश में कोविड वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में राज्य के पास 17 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज अवश्य लगावाएं।