शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून। रोशनी के पर्व दीपावली पर बत्ती गुल होने की टेंशन नहीं है। निर्बाध आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम ने पूरी तैयारी के साथ कमर कस ली है। ट्रांसफार्मर समेत अन्य विद्युत उपकरणों की टेस्टिंग पूरी की जा चुकी है। साथ ही पेड़ों की लापिंग-चापिंग भी की गई है।

ऊर्जा निगम प्रबंधन का दावा है कि इस दौरान कहीं भी बिजली की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। वैसे तो दीपावली पर प्रदेश में बिजली का संकट नहीं रहता और मांग के अनुरूप पर्याप्त बिजली उपलब्ध रहती है, लेकिन रोशनी के त्योहार में फाल्ट खलल न डाले इसके लिए ऊर्जा निगम अलर्ट पर है। फाल्ट से बचने और लोड को नियंत्रित करने के लिए ऊर्जा निगम की ओर से तमाम तैयारियां कर ली गई हैं।

ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शहरों में विद्युत लाइनों और पोल से सटे पेड़ों की टहनियां चाप करा दी गई हैं। साथ ही सभी बिजली घरों के उपकरण और ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग कर ली गई है। इसके अलावा फील्ड कर्मियों को दीपावली के दिन पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर बने रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।