शंखनाद INDIA/भाष्कर द्विवेदी/ पौड़ी ब्यूरो
गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी पांच पांच मुख्यमंत्रियों को देने के बाद भी जिस तरह से अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का दंस झेल रहा है यदि आप उसका साक्ष्य देखना चाहते हैं तो चले आइए पौड़ी जनपद में,यदि आप दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से अपने निजी कार्यों या विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल में छतरी धार से मुख्य बस अड्डे तक सफर कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, दरअसल सड़क पर बनें गड्ढे कब आपको चोटिल कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता, स्थिति यह है कि आये दिन सभी विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि व भावी उम्मीदवारों के आने जाने के बावजूद इसके संबंधित विभाग ओर जिला प्रशासन किसी भी तरह से ध्यान देने को तैयार नहीं है, वर्तमान में इस सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ चुका है,हालत यह है कि सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं,
सबसे बुरी स्थिति मुख्य मुख्य बस अड्डे की बनी हुई है, जागो उत्तराखंड द्वारा विगत सप्ताह इस मामले को लाइव कवरेज कर इसकी बदहाली और जनता को हो रही परेशानियों को साझा किया था और आनन फानन में जिला प्रशासन पौड़ी की और से गडढ़ों को बंद करने हेतु मिट्टी डालने का काम किया जा रहा जबकि मानसून सीजन और जनपद मुख्यालय में आये दिन बारिश से जनजीवन प्रभावित हैं , ऊपर से ये मिट्टी डालने का काम कहीं किसी बड़ी दुर्घटना का कारण न बनें और गलती से ये घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा पूछती है पौड़ी गढ़वाल की जनता