सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बद्रीनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा करवाने का दावा किया जा रहा है. BKTC ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज करवाया है और पुलिस ने वायरल वीडियो की सच्चाई बताई है.
बद्रीनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा
अकाउंट बद्रीनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा कराए जाने का दावा किया जा रहा है. बद्रीनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा करवाने का मामला सामने आने के बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने इस मामले में शिक़ायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
धाम में ऑनलाइन पूजा नहीं होती
आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम में किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पूजा नहीं होती है. प्रशासनिक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि धाम में ऑनलाइन पूजा नहीं कराई जाती है।
उन्हें जानकरी देते हुए बताया कि मंदिर में होने वाली विभिन्न पूजा की ऑनलाइन बुकिंग जरूर की जाती है. इसके तहत श्रद्धालु पूजा के लिए बुकिंग कर सकते हैं लेकिन ऑनलाइन पूजा नहीं कर सकते. आपको बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग करवाकर श्रद्धालु धाम में पहुंचकर खुद पूजा करते हैं।