शंखनाद INDIA/ उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं उन्हीं में से एक हादसा उधम सिंह नगर के जसपुर से सामने आ रहा है। यहां एक ट्रक ने ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में जिसके वजह से तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। गौर करने वाली बात यह है कि कार को हादसे के बाद तीनों दोस्तों को कार को काटकर बाहर निकाला गया। वही कार को जोरदार टक्कर मारने वाला ट्रक बताया जा रहा है। चलिए पूरी घटना का संपूर्ण विवरण जानते हैं…..
बता दे, तीनों दोस्त बचपन के करीबी है तीनों ने देहरादून से बीटेक भी एक साथ ही कंप्लीट किया था। हादसा उस समय हुआ जब ठाकुर द्वारा रोड पर रविवार शाम 7:00 बजे हुए थे। चश्मदीदों के मुताबिक लकड़ी से भरा ट्रक गुजरात के लिए जा रहा था। जबकि कार सवार तीनों दोस्त बाजार की ओर जा रहे थे। तभी ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे हादसे में मारे गए युवकों की पहचान 22 वर्षीय पीयूष, 22 वर्षीय सूर्यप्रताप सिंह और 26 वर्षीय अमन के रूप में हुई है……
हादसे में मारा गया पीयूष विधायक आदेश चौहान का भतीजा है। परिजनों ने बताया कि तीनों एक साथ कार में सवार होकर बर्थडे का सामान लेने के लिए जसपुर बाजार गए थे। रविवार शाम जब वो निकले तो तीनों ने जल्द लौटने की बात कही थी। जब काफी देर तक तीनों युवक घर नहीं आए तो उनका चचेरा भाई उन्हें बुलाने के लिए जसपुर आया। वहां उसे रास्ते में घटना के बारे में पता चला तो वो सन्न रह गया। उसने परिजनों को हादसे के बारे में बताया, जिसके बाद वहां कोहराम मच गया। इस दौरान ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। हादसे की खबर मिलने पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल और एएसपी काशीपुर भी अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।