uttarakahnd news
आज सुबह स्कूल जाते वक्त पूर्णागिरी रोड टनकपुर राजकीय इण्टर कॉलेज गैंडाखाली के नजदीक किरोड़ा नाले में एक स्कूल बस (एमडीएम अकेडमी टनकपुर) बह गई।सुबह चंपावत में बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आकर पलट गई। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे। चालक-परिचालक ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई। बस एमडीएम स्कूल की थी। स्कूल बस को जेसीबी से निकाला जा रहा है। किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है। इस वजह से ग्रामीण, स्कूली बच्चों व शिक्षक कर्मचारी नाले के पास फंसे हुए हैं।
uttarakahnd news
बच्चे बस में नहीं थे।ड्राइवर, कंडेक्टर को कांवड़ियों और ग्रामीणों ने मिलकर निकाला।किरोड़ा नाला अपने अब तक के सबसे रौद्र रूप में बह रहा है।बस चालक सुबह बच्चे लेने टनकपुर से गैंडाखाली की तरफ जा रहा था।परंतु एक रोखड़ पार करने के बाद दूसरे रोखड़ में भयंकर पानी आने की वजह से चालक वहीं से वापस लौट रहा था। कि किरोड़ा के पहले रोखड़ में बस अनियंत्रित होकर नाले की तरफ लुड़क गई।