उत्तराखंड में 24 अगस्त से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते पहाड़ो की स्थिति काफी ज्यादा भयंकर नज़र आ रही हैं वही मैदानी इलाकों में भी बादल फटने के साथ-साथ जलभराव की स्थिति भी पनप रही है। बीते गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही पिथौरागढ़ जिले में देखने को मिला। यहाँ नाले में एक गाड़ी फंस गई जिसको बहुत मुश्किल से निकाला गया। पिथौरागढ़ तहसील मुख्यालय से ढाई किलोमीटर दूर जैती गांव के पास एक गाड़ी नाले के तेज बहाव में फंस गई जिसको कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। गाड़ी में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हर खबर पर हैं शंखनाद इंडिया न्यूज़ की नज़र …….
जानते हैं कैसे हुआ यह हादसा ……
पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील में भी बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण वहां पर भी हाल बेहाल हो रखे हैं। नदियां एवं नाले उफान पर आ रखे हैं। बीते गुरुवार को एक गाड़ी नाला पार करते समय वहीं पर फंस गई। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को निकाला गया। लोगों ने गाड़ी को एक तरफ से धक्का लगाया और दूसरे छोर पर खड़ी जीप से उसको खींचा गया। गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा और गाड़ी को सुरक्षित स्थानीय निवासियों द्वारा निकाल लिया गया। शंखनाद न्यूज़ की आपसे अपील हैं कि इस समय पहाड़ो के सफर पर जाना जरा अवॉयड करे क्योकि इस समय पहाड़ो में कही पर भूस्खलन और बदल फटने की घटना सामने आ रही हैं तो घर पर रहे और स्वस्थ रहे।