शंखनाद/INDIA//गणेश जोशी/चौखुटिया/

विकासखंड के हॉट- झला में प्रस्तावित एयरवेज का वीरवार को प्रदेश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हवाई सर्वे किया। प्रशासन की ओर से प्रस्तावित भूमि में लाल झंडिया लगाकर सीमांकन किया गया था। प्रशासनिक अमला भी क्षेत्र में तैनात रहा।
हॉट-झला में प्रस्तावित एयरवेज की मुख्यमंत्री द्वारा हवाई सर्वे व सीमाकन के लिए लगी झंडियों से एयरवेज का बनना लगभग तय लग रहा है। इससे पूर्व पिछले 2 वर्षों से अलग-अलग एजेंसियों ,एयर फोर्स के उच्चाधिकारियों, लोनिवि तथा राजस्व विभाग की ओर से हर एंगल से सर्वे हो चुकी है। वीरवार को प्रदेश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा हवाई सर्वे के बाद एयरवेज बनने की प्रबल संभावनाएं हो चुकी है। मुख्यमंत्री की हवाई सर्वे को देखते हुए प्रशासन ने चयनित लगभग 2:30 किलोमीटर लंबाई 220 मीटर चौड़ाई में लाल झंडिया लगाकर पिछले 2 दिनों से सीमांकन किया गया था।
मुख्यमंत्री की हवाई सर्वे के दौरान प्रस्तावित हाट-झला क्षेत्र में एसडीएम आरके पांडे, तहसीलदार सतीश वर्थवाल, कानूनगो बलवंत कठायत, नंदन सिंह नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक अंकित बडोनी, शेखर चंद्र,चंदन सिंह, ईश्वर सिंह, सोनी, सोनिया के जोशी लोनिवि कर्मचारी, थाना पुलिस मौजूद रहे।
फोटो, चौखुटिया की हॉट- झला में हवाई सर्वे करते मुख्यमंत्री व झंडा लेकर खड़े तहसील प्रशासन के कर्मचारी।