उत्तरकाशी / देहरादून:उत्तरकाशी की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का नाम भी आया सामने, परीक्षा में हुई सलेक्टUKSSSC पेपर लीक: उत्तराखंड सचिवालय का अपर निजी सचिव गिरफ्तार, चचेरे भाई को दिलवाया था पेपर
      यूकेएसएसएससी पेपर लीक में बुधवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने सचिवालय में कार्यरत लोक निर्माण एवं वन विभाग में अपर निजी सचिव गौरव चौहान को बुलाया था. उत्तराखंड एसटीएफ ने इस केस को लेकर गौरव चौहान के बयान दर्ज किए हैं. जिसके बाद इस पूरी पूछताछ में एसटीएफ के हाथ कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे. जिसके बाद एसटीएफ ने निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ अभीतक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले 14 आरोपियों से हुए पूछताछ और मिल साक्ष्य के आधार पर ही उत्तराखंड एसटीएफ ने गौरव चौहान को आज अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
 UKSSSC paper leak case : जांच में 50 अभ्यर्थी ऐसे पाये गये जो पेपर लीक के माध्यम से हुए हैं चयनित, एसटीएफ ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक बरामद हुए 83 लाख
       उत्तराखंड एसटीएफ ने साफ किया है कि इस खेल में शामिल होकर यूकेएसएसएससी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों पर भी जल्द ही शिकंजा कसने वाला है. जल्द ही उत्तराखंड एसटीएफ ऐसे अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. जांच में अभीतक जो सामने आया है, उसके हिसाब से मनोज जोशी और तुषार चौहान ने दोनों अभ्यर्थियों को ये पेपर 15-15 लाख रुपए में बेचा था. एडवांस के तौर पर दोनों से 6 लाख रुपए लिए थे. बाकी के 24 लाख रुपए रिजल्ट आने के बाद लिए गए थे।
     बुधवार को एसटीएफ ने सचिवालय में तैनात लोक निर्माण व वन विभाग कार्यालय के अपर निजी सचिव गौरव चौहान को पूछताछ के लिए बुलाया। तीन से चार घंटे की पूछताछ के बाद आरोप स्वीकारने पर चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले सुबह एसटीएफ ने पूछताछ के लिए बुलाए गए अभ्यर्थी तुषार चैहान को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था। पूर्व में गिरफ्तार न्यायिक कर्मचारी मनोज जोशी ने ऊधमसिंह नगर निवासी तुषार चौहान को पेपर उपलब्ध कराया था। दोनों ने साथ मिलकर रामनगर के एक रिजार्ट में परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र को तीन-चार अन्य अभ्यार्थियों को भी उपलब्ध कराया। आरोपित तुषार चौहान ने स्वयं नकल कर परीक्षा दी। पूछताछ में तुषार ने अपने रिश्तेदार गौरव चौहान के भी प्रकरण में शामिल होने की बात कही।
उत्तरकाशी की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का नाम भी आया सामने, परीक्षा में हुई सलेक्ट
  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में अब जनपद उत्तरकाशी की एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का नाम भी सामने आ रहा है। सरकारी नौकरी की गारंटी देने वाले जिला पंचायत के जनप्रतनिधि से भी महिला जनप्रतिनिधि और इसके परिवार के सदस्यों की निकटता बताई जा रही है। जांच कर रही एसटीएफ इस मामले में उसे पूछताछ के लिए बुला सकती है। कड़ियां जब जुड़ने लगी तो एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूमिका भी संदेह में आई। हालांकि, आधिकारिक तौर पर दोनों जनप्रतिनिधियों का नाम अभी नहीं लिया जा रहा है। इन जनप्रतिनिधियों की सत्ता प्रतिष्ठानों में नेताओं से लेकर नौकरशाह के बीच गहरी पैठ है।
एसटीएफ ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार:
     यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में शूरवीर सिंह चैहान, कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून), मनोज जोशी पीआरडी (पूर्व कर्मचारी यूकेएसएसएससी रायपुर देहरादून), गौरव नेगी, जयजीत दास (प्रोग्रामर प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी), मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय (ऊधमसिंहनगर), अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी), दीपक चैहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे0न0ब0 सेलाकुई में संविदा कर्मचारी), भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे0न0ब0 सेलाकुई में संविदा कर्मचारी), दीपक शर्मा, अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त), महेन्द्र चैहान ;कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में, हिमांशु काण्डपाल ;कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में, तुशार चैहान, गौरव चैहान ;अपर निजी सचिव सचिवालय उत्तराखण्ड शामिल हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें