शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,हलद्वानी:नैनीताल से ये मामला सामने आ रहा है जहां खेल ही खेल में पांच साल के मासूम बच्चे ने फांसी लगा ली। इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से  ही बच्चे के परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों के आंसू नहीं थम रहे। आपको बता दें कि यह घटना हलद्वानी की है।

यहां नूरी मस्जिद इंदिरानगर में मोहम्मद फईम अपने परिवार के साथ रहता है। मोहम्मद फईम पुताई का काम करता है। बुधवार को वो काम पर गया था। घर में पत्नी जीनत और 5 वर्षीय बेटा अरमान, 3 वर्षीय फैजान और डेढ़ साल का रेहान मौजूद थे। यह मामला करीबन 11 बजे का जब बच्चे की मां यानि जीनत पास की दुकान पर सामान लेने चली गईं।

मां के जाते ही अरमान और फैजान छत पर दुपट्टे से बनाए झूले पर झूलने लगे। तभी झूला झूलने के दौरान अरमान का गला अचानक दुपट्टे में फंस गया। थोड़ी देर बाद जीनत दुकान से वापस लौटी तो अरमान कमरे में नहीं दिखा, इस पर वह सीधे छत पर गई।

वहां देखा तो अरमान का गला दुपट्टे में फंसा हुआ था। जीनत ने किसी तरह बेटे के गले से दुपट्टा निकाला और मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। बाद में अरमान को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे की सांसें थम गई थीं। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस वक्त परिवार में कोहराम मचा हुआ है।