दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के सिरी फोर्ट इलाके में बुधवार तड़के तेज रफ्तार ने एक बार फिर जानलेवा रूप ले लिया। ऑगस्ट क्रांति मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक दुर्घटना सुबह करीब 4:20 बजे उस वक्त हुई, जब सड़कों पर आवाजाही कम थी।

पुलिस के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार पंचशील फ्लाईओवर की ओर से एंड्रयूज गंज की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान एक टैक्सी बलबीर सक्सेना मार्ग की ओर दाहिने मुड़ रही थी। मोड़ के समय कार ने टैक्सी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार टैक्सी चालक समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद कार चालक को मौके से हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय कृष्णांश कपूर के रूप में हुई है, जो दक्षिण दिल्ली के उदय पार्क का निवासी है। पुलिस ने उसके ब्लड सैंपल लेकर यह जांच शुरू कर दी है कि वह शराब के नशे में तो वाहन नहीं चला रहा था।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और टैक्सी का दाहिना मोड़ लेना सामने आया है। घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।