शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,चमोली: जिला पंचायत चमोली में उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाये गये आरोपों के बाद शुरु हुई रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब यहां जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर कोई कार्रवाई न होने से निराश होकर सामूहिक त्याग पत्र भेज दे दिया है।
वहीं, दूसरी ओर सरकार ने मुख्य विकास अधिकारी चमोली की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर जिला पंचायत चमोली के द्वारा किये गए कार्यों पर जांच बैठा दी है.बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजे गए पत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट की ओर से कहा गया है कि जहां जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के द्वारा 2012-13 के कार्यकाल में नंदा देवी राजजात के कार्यों में निविदाओं के आंवटन में अनियमितताओं के आरोप सिद्ध हुए हैं।
वहीं, अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से भी जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं लेकिन वर्तमान में सरकार की ओर से अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य आक्रोशित हैं।