आज चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि और कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जी-20 (G- 20) की भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह की पहली बैठक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि भारत विज्ञान और नवाचार के कारण तेजी से विकास कर रहा है, क्योंकि भारत के भविष्य के लिए ये दोनों आपस में जुड़े हुए हैं।
आपको बता दें भारत की अध्यक्षता में जी-20 (G- 20) का विषय है – ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’। यह समान विकास और सभी के लिए साझा भविष्य के संदेश को रेखांकित करता है। भारत का प्रयास होगा कि सभी देश सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध विश्व की सामूहिक आकांक्षा की दिशा में सकारात्मक संवाद करें, ज्ञान साझा करें और मिल कर काम करें।