शंखनाद_INDIA/जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से आतंकी अब इस कदर बौखला गए हैं कि वो लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि टारगेट किलिंग आतंकियों के लिए बहुत ही आसान होता है। घाटी में इस महीने की शुरुआत से ही आतंकी कायराना तरीके से आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। खुफिया जानकारी है कि ISI ने 200 लोगों की हिट लिस्ट तैयार की है, जिसमें कश्‍मीरी पंडित, नेता, मीडियाकर्मी, उद्योगपतियों से लेकर गैर-स्‍थानीय लोग शामिल हैं।

आतंकियों ने ज्यादातर अल्पसंख्यकों और गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार तक सतर्क हो गई है। आतंकियों के खिलाफ सेना ने भी हल्ला बोल रखा है और अब तक कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। वहीं, 700 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को खदेड़ने के लिए कई ऑपरेशन चलाए हैं, जिसके बावजूद भी कश्मीर में शनिवार को दो निर्दोष नागरिकों की जान लेने के बाद रविवार को फिर दो गैर कश्मीरी नागरिकों को आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी

वहीं, प्रेस क्लब के बाहर पाकिस्तान का पुतला जलाकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टारगेट किलिंग के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुंछ जिले में घुसपैठ करके आए आतंकवादियों का जल्द खात्मा करने की भी मांग उठाई है। अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि पुंछ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में कई जवान शहीद हो चुके हैं। इसलिए जल्द आतंकियों का सफाया किया जाना चाहिए। साथ ही कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को जल्द समाप्त किया जाए। पाकिस्तान घुसपैठ करवा कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

डोगरा फ्रंट शिवसेना ने टारगेट किलिंग के विरोध में रानी पार्क में प्रदर्शन किया। इस मौके पर अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि लगातार हो रही मौत मामले उच्च स्तरीय जांच की जाए। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। शांति के लिए घाटी के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाए।