उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। युवाओं से लेकर बूढ़े लोगों तक ने अपने मत प्रयोग किया है। आंकड़ों के मुताबिक पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक मतदान हुआ है। मतदान होने के बाद अब सभी की निगाहें 31 जुलाई के दिन पर टिकी हुई है। 31 जुलाई को 32580 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने वाला है।

आयोग ने की तैयारियां तेज

राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। सभी जिलों के स्तर से मतगणना स्थल निर्धारित हैं। इस बार आयोग चुनाव नतीजे वेबसाइड के माध्यम से भी जारी करेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कई पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही जमकर वोट भी बरसे। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 70 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा जारी किया। इनमें 65.50 प्रतिशत पुरुष और 74.50 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।

मतदाताओं में दिखा उत्साह

सोमवार को सुबह आठ बजे से प्रदेश के 40 विकासखंडों के 4709 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हुआ। इस चरण के लिए 21,57,199 मतदाता पंजीकृत थे। कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। कई मतदान केंद्रों पर दिनभर भीड़ जुटी रही। न केवल पर्वतीय बल्कि मैदानी जिलोंदेहरादून, ऊधमसिंह नगर में भी बंपर वोटिंग हुई।

सभी विकासखंडों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पहले चरण के 17,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद हो गया है। अब 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।