शंखनाद INDIA/ उत्तराखंड,देहरादून। उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क, वन्यजीव अभयारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व व नेचर पार्क में 12 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने इसके लिए एक सप्ताह के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अल्मोड़ा के सामेश्वर अस्पताल को उच्चीकृत करने संबंधी आदेश भी 15 दिनों के भीतर जारी करने के निर्देश दिए है।
राज्य आंदोलनकारियों को सभी मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने सोमवार को वन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन घोषाणाओं पर निर्णय व शासनादेश जारी हो चुका है, उनमें शत-प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ अनुमान्य करते हुए इसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने घोषणा पोर्टल पर नियमित रूप से सूचनाओं को अपडेट करने व विभागीय स्तर पर घोषणाओं की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत गुलदार, हाथी एवं अन्य जानवरों से प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था करने को भी कहा।