शंखनाद INDIA/विजय उप्रेती/ पिथौरागढ़ः  जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत गणकोट में अभी तक सड़क नहीं पहुंच सकी है। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया और अविलंब सड़क निर्माण कार्य करने की मांग की।

सोमवार को ग्राम प्रधान गणकोट नीरज कुमार गनकोटिया के नेतृत्व में ग्रामीण विधायक चंद्रा पंत के खड़़कोट स्थित आवास पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की जनता विगत कई वर्षों से सड़क की मांग कर रही है, बावजूद इसके अभी तक सड़क नहीं पहुंच सकी है। सड़क नहीं होने से गर्भवती महिलाओं, मरीजों को डोली के सहारे मुख्य सड़क तक पहुंचाना मजबूरी बन गया है। गांव से पलायन भी बढ़ता जा रहा है।

विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सभी गांवों को सड़क सुविधा का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में है। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सुकौली से गणकोट सड़क को वन विभाग से स्वीकृति मिल गई है। सड़क निर्माण कार्य के लिए इस्टीमेट बनाया जा रहा है, शीघ्र ही गणकोट को सड़क से जोड़ दिया जाएगा। ज्ञापन देने में विजय कुमार,विक्रम कुमार, सौरव कुमार,राम पाण्डेय, हिमांषु वर्मा,कोमल कुमार,गौतम कुमार,पवन कुमार,अजय कुमार, सचिन कुमार,गोविन्द प्रसाद,संजय कुमार, गोविन्द कुमार, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।