शंखनाद/INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ के मां भगवती मंदिर अलगडा के प्रांगड़ में लगे ट्रांसफार्मर को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर में आस-पास के गांव के सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते है, लेकिन मंदिर के प्रांगण में ट्रांसफार्मर होने से लोगों को करंट लगने व कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शीघ्र इसे अन्यत्र लगाए जाने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने अलगडा इंटर कॉलेज के सामने खतरा बने विद्युत पोल को भी हटाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्या के समाधान को लेकर विद्युत विभाग उचित कार्रवाई नहीं करता तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सावित्री ज्याला का कहना है कि इस मामले में कई बार विद्युत विभाग से वार्ता करने के बावजूद भी अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी है। उन्होंने विभाग से शीघ्र समस्या का निस्तारण करने को कहा। प्रदर्शन करने वालों में मनोज चौहान, हर्ष ज्याला, जगदीश प्रसाद, सतीश चौहान, जोगेन्दर प्रसाद, हरीश ठकुराठी, हयात सामन्त सहित कई ग्रामीण मोजूद थे।