कोरोना संक्रमण से राहत मिलने ही लगी कि दूसरी तरफ डेंगू का खतरा शुरु हो चुका है। आपको बता दें कि दून और आसपास के इलाकों में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते गुरुवार को जिले में तीन और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 18 वर्षीय युवक बद्रीश कालोनी का रहने वाला है, जो कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा न्यू फॉरेस्ट कालोनी इंदिरानगर निवासी 15 वर्षीय किशोर और व्योमप्रस्थ एन्क्लेव जीएमएस रोड निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति में भी डेंगू की पुष्टि हुई है।
दोनों मरीज घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। आपको बता दें जिले में अभी तक डेंगू के 24 मामले मिल चुके हैं। देहरादून में डेंगू के बढ़ते डंक से स्वास्थ्य विभाग गंभीर सोच में है, क्योंकि डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छर के लिए मौजूदा मौसम इस समय माना जाता है। वातावरण में ठंडक होने पर ही मच्छर निष्क्रिय होता है। हालांकि, विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि नगर निगम के सहयोग से शहरभर में दवा का छिड़काव और फागिंग की जा रही है।
जिन इलाकों में डेंगू के मामले मिल रहे हैं, वहां पर विशेषतौर पर फागिंग पर जोर दिया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि वह अपने घर में खाली बर्तनों में पानी जमा न होने दें। डेंगू की बीमारी फैलाने वाला एडीज मच्छर रुके हुए साफ पानी में ही पनपता है।