शाहजहांपुर। शनिवार को कचहरी परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल को परिजनों ने घेरकर पीट दिया। मौके पर शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। विवाद के दौरान युवती का प्रेमी घायल हो गया, जिसके सिर से खून बहने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव कर स्थिति को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र निवासी युवक का विवाह पुवायां क्षेत्र की एक युवती से हुआ था। विवाह के बाद भी युवती का प्रेम प्रसंग अपने ही क्षेत्र के एक युवक से चलता रहा। शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दोनों प्रेमी-प्रेमिका कोर्ट मैरिज कराने के लिए शाहजहांपुर कचहरी पहुंचे।

इसी बीच युवती के ससुराल और मायका पक्ष के लोगों को इसकी खबर मिल गई। वे भी कचहरी पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान युवती के प्रेमी के सिर पर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। प्रेमी को घायल देख युवती भड़क उठी और अपने पति का गिरेबान पकड़ लिया।

हंगामा बढ़ता देख एसपी कार्यालय से दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने मामला मौके पर ही रफा-दफा कर दिया। सदर इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि घटना की कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं आई है। फिलहाल दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए हैं।