REPORT BY- DIKSHA NEGI

रुड़की में कोतवाली के बाहर बीच सड़क पर किसी राइसदार की कार खड़ी हो गई। इस कार की वजह से आधा घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। इस कार पर वीआईपी स्टीकर लगने के कारण पुलिस भी बेबस नजर आई। पुलिस ने कार को सीज करने का दावा किया, लेकिन ऐसा कर नहीं पाई। इसके बाद पुलिस ने कार का बस चालान कर के उसे छोड़ दिया।

बता दें कि, यह घटना सोमवार दोपहर की है। एक युवक वीआईपी स्टीकर लगी कार को कोतवाली के गेट के पास ही बीच सड़क में खड़ी कर के दुकान में खरीदारी करने चला गया। इस वजह से सड़क के दोनों ओर आधा किलोमीटर तक बड़ा जाम लग गया। उसके बाद कोतवाली से दो पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने भेजा गया। वहीं एक तरफ तो पुलिस वाले कार को कोतवाली के भीतर ले गए, लेकिन पुलिस को इस कार को सीज करने के बजाय सिर्फ चालान कर के छोड़ना पड़ा। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह कार एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार का नो पार्किंग में चालान किया गया है।

इस घटना से एक बड़ा सवाल उठता हैं कि पुलिस कोतवाली के बाहर की स्थिति ही संभाल नही पा रही हैं, वो पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसे संभालेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें