यह बात सुनने में काफी अज़्ज़िब लग रही होगी आप सभी को की कैसे एक दरांती की मद्दत से एक गुलदार को मार डालना यह तो असंभव सा लग रहा है। पर यह असंभव नही बल्कि संभव है । जी हां, ऐसा ही कुछ पिथौरागढ़ जिले के चरवाह ने कर दिखाया है। आप सभी को पता हैं इन दिनों पिथौरागढ़ जिले में नरभक्षी गुलदार का आंतक फैला हुआ है। जिस वजह से यह गुलदार आँगन में खाना पकाती महिला को अपने दाँतो में पहले ले जा चुका है हल्ला मचाने के बाद ही उस महिला की जान बच सकी। दूसरा एक महिला के उप्पर घर जाते हुए हमला हुआ। जिस कारण लोग घरों में दुबक कर बैठे होने के लिए मजबूर थे।वही अब यह नरभक्षी गुलदार मर चुका है। यह ताज़ा मामला शंखनाद न्यूज़ आपको बताने जा रहा है…….
जानकारी के मुताबिक, नैनीसैनी निवासी नरेश सौन रोज की तरह जानवरों को चराने के लिए जंगल गया था इसी दौरान झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। गुलदार को सामने देख अच्छे-अच्छों की हिम्मत जवाब दे जाती है, लेकिन नरेश डरा नहीं। उसने हाथ में पकड़ी दरांती से गुलदार पर वार करने शुरू कर दिए। और तब तक प्रहार करता रहा जब तक की गुलदार निढाल होकर गिर नहीं गया उसके बाद नरेश ने वन विभाग को घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी जान बचाने के लिए गुलदार से मुकाबला किया। नहीं तो गुलदार उसे अपना शिकार बना लेता। वहीं वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि गुलदार के सिर पर दराती से हमले के निशान मिले हैं और यह मादा गुलदार है, जिसकी उम्र करीबन दो साल है। साथ ही वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नरेश ने आत्मरक्षा के लिए गुलदार पर हमला किया और गुलदार की मौत हो गई