शंखनाद INDIA/ देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में यदि आप स्नातक करके 50 प्रतिशत अंक लेकर आए हैं, तो अब आपको निराश हों की कोई भी जरुरत नहीं होगी। यदि आपके स्नातक में 50 प्रतिशत अंक है तो अब आप शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने इसकी सशर्त अनुमति दे दी। विभिन्न याचिकाओं में शामिल सभी बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर अंतिम निर्णय हाईकोर्ट के अंतिम आदेश के बाद ही किया जाएगा। आगे पढ़े ..
जानकारी के लिए आपको बता दे, बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने सभी डीईओ-बेसिक को इस बाबत आदेश जारी कर दिए। उनियाल ने कहा कि याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों ने जिस-जिस जिले में आवेदन किया है, उन्हें चयन प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाए। यह जरूर है कि इनका रिजल्ट हाईकोर्ट का आदेश आने तक जारी नहीं किया जाएगा। राज्य में बेसिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि 19 अक्तूबर तक सभी आवेदनों पर आपत्तियों का निस्तारण हो जाएगा। इसके तत्काल बाद नियुक्तियां करने की योजना है। यदि हाईकोर्ट के आदेश के इंतजार में 50 प्रतिशत से कम अंक वालों पर निर्णय नहीं लिया जाता तो बड़ी संख्या में बेरोजगारों के हाथ से नौकरी का एक अवसर छिन जाता।