उधमसिंह नगर जिले के सीमांत इलाके खटीमा में जंगली जानवारों का आतंक है. आए दिन जानवर किसी ना किसी पर हमला करते रहते है. ताजा मामला खटीमा में किलापुरा वन रेंज से सटे आलावर्दी गांव का है, जहां जंगली हाथियों ने चार महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

सूचना पाकर वन विभाग कर्मियों ने मौके पर जाकर चारों महिलाओं को खटीमा उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

हाथियों ने पीछे से किया हमला

घटना उस समय हुई जब आलावर्दी गांव की रहने वाली गोमती देवी, भागीरथी देवी, जमुना देवी, सुमन, ज्योति और आभा देवी अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थी. गांव से निकलते ही जंगल किनारे नाले पर पीछे से हाथियों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से महिलाओं में अफरा तफरी मच गई. जिस पर महिलाओं ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथियों ने महिलाओं को अपनी सूंड में लपेट कर फेंकना शुरू कर दिया. महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण आ गए, जिसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गए.

यह भी पढ़ेः

Chamoli: देवखाल के पास खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत

हायर सेंटर किया रेफर

हाथियों के इस हमले में 40 वर्षीय आभा देवी, 35 वर्षीय गोमती देवी, 18 वर्षीय सुमन व 18 वर्षीय ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने वन कर्मियों की मदद से सभी को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आभा देवी, गोमती देवी, और ज्योति के पैर की हड्डियां कई जगह से टूटने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ेः

Shraddha Murder: आफताब की जगह मैं होता तो 37 टुकड़े करता, युवक का वीडियो वायरल

गांव में कराई मुनादी

याद दिला दें कि चार दिन पहले भी हाथियों ने एक महिला को गंभीर रूप से घायल किया था. वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि बीते कुछ दिनों से खटीमा और उसके आसपास के जंगलों में हाथियों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है. वहीं वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में मुनादी कराई कि बिना आवश्यक कार्य के जंगल में ना जाए.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें