हरिद्वार (Haridwar) में डग्गामार वाहनों का आतंक बना हुआ है। (Najibabaad) नजीबाबाद रोड, हरिद्वार देहरादून रोड, हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर इनका कब्जा है। दिनों दिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एक और जहां ये वाहन काल बने हुए हैं। वहीं इनके कारण लोगों कि जान आफत में बनी रहती है। कई बार दुर्घटनाओ में लोग अपनी जान भी गवां चुके है।

मगर परिवहन विभाग (Transport Department) कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। डग्गामार वाहन 15 से 20 सवारी लेकर चलते है जबकि ये वाहन परिवहन विभाग में 9 +1 और 8 +1 सवारियों में पास है स्थिति इतनी भयंकर हो जाती है कि ओवर लोड के कारण दुर्घटना होती रहती है।

वाहन रोडवेज ( Roadways) को भी राजस्व का चूना लगा रहे हैं। सचल दस्ते परिवहन विभाग अधिकारी संजय पुंडीर के मुताबिक ओवरलोडिंग गाड़ियों पर हमारे द्वारा चालान और सीज की कार्रवाई की जाती है। साथ ही ओवरलोड गाड़ियों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।