शंखनाद INDIA/टिहरी गढ़वाल (TEHRI GARHWAL):पहाड़ों की सड़कें बन रही है मौत का कुआं। आए दिन सड़कों के हादसे इतने बढ़ते जा रहे है कि पहाड़ों की ओर जाना मौत को बुलावा देना बात एक ही है। अभी तक कई बेगुनाह अपनी जान गवां चुके है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है, दरअसल ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आ रहा है, जहां आज सुबह एक कार बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
घटना के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायल का इलाज बौराड़ी अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा टिपरी रोड पर मेहराब गांव के पास हुआ है। जहां आज सुबह एक कार बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या UK09A9329 में सवार तीन लोग किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे। वहां से घर लौटते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
टिपरी रोड के पास वाहन बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मरने वालों में तेजपाल सिंह (36 वर्ष) निवासी खास पट्टी टिहरी और नरेंद्र राणा (30 वर्ष) निवासी घनसाली शामिल हैं। जबकि दीपक नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे बौराड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। मृतकों के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर हादसे की खबर मिलते ही शादी वाले घर में भी मातम छा गया। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है। मामले की जांच अभी जारी है।