शंखनाद INDIA/ अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़- थल तहसील प्रशासन टीम ने तहसीलदार डॉ ललित मोहन तिवाड़ी के नेतत्व में डीडीहाट विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो में विकास कार्य का जायजा लेने के लिए भकुण्डा,ओखलगांव, बलतिर,डूंगरी राजस्व गांव का भ्रमण किया तथा इन ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरक्षर भी किया ,इस भृमण के दौरान ग्रामीण लोगो ने अपनी समस्याओं को तहसील प्रसाशन की टीम के सामने रखा,गांव की समस्याओं में तहसीलदार डा.ललित मोहन तिवारी ने डूंगरी गांव में 36 परिवारों के पेयजल संकट से रूबरू हुवे।

उन्होंने इसके समाधान के लिए जलस्थान विभाग डीडीहाट को हर घर जल हर घर नल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश विभाग को दिए, तथा ओखल गाव में कुछ परिवारों के पास शौचालय नही होने का मामला लोगो ने राजस्व टीम के सम्मुख रखा जिस पर तहसीलदार ने स्वजल व विकास खंड के अधिकारियों को जियो टेक करने के साथ सीघ्र शौचालय बनवाने के निर्देश दिए।

बलतिर गांव के लोगों ने अल्का थल – बलतिर सड़क में हुवे डामरीकरण के उखड़ने का मामला उठाया.उन्होंने लोनिवि से दुबारा डामर करने को कहा.ओखलगांव में कुछ परिवारों के पास शौचालय नहीं का मामला पाया उन्हें इसके निस्तारण करने की बात कही।भ्रमण में उन्होंने गांव के लोगों के पैतृक उत्तराधिकार का दाखा भी मौके पर किया.निरीक्षण दल में राजस्व उपनिरीक्षक विपिन चंद्र पाठक राजस्व उप निरीक्षक मनीष भट्ट भी थे।