Teacher Day Special : शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून के राज भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रदेश के 41 शिक्षकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल गुरमीत सिंह शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है

राज्यपाल गुरमीत सिंह का कहना है कि शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शक का काम करते हैं । पुरस्कार प्राप्त करने के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है । उन्हें अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता के साथ निभानी होगी।

शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में और कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं ताकि छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके।एनएसएस और एनसीसी को 12 वीं क्लास तक अनिवार्य करने के बारे में भी विचार मंथन किया जा रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें