शंखनाद INDIA/ देहरादून

कुंभ में जिस तरह से कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं उसे लेकर हर कोई परेशान हैं| राज्य सरकार हो या केंद्र हर कोई कुंभ में कोरोना संक्रमण को लेकर गहन चिंता में डूबा है| मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी अवधेशानंद गिरी से फोन पर बात की और संतो का हाल जाना| पीएम मोदी ने स्वामी से कुंभ के आयोजन और अवधि को लेकर बात की|  इस दौरान पीएम ने उनसे कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की|

पीएम मोदी ने स्वामी से कहा कि कुंभ में अबतक दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ मेला कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अब केवल प्रतीकात्मक होना चाहिए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी बातचीत के बारे में जानकारी दी है| पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं।

पीएम ने लिखा कि मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया। मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। वहीं, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भी पीएम मोदी की बात पर अपनी सहमति जाहिर की| महामंडलेश्वर स्वामी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री की अपील का सम्मान करते हैं। मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि बड़ी संख्या में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर स्नान को न आएं और सभी नियमों का पालन करें।