शंखनाद INDIA/ रू़ड़की

आईआईटी रूड़की में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| छात्र की मौत के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मचा है| दरअसल, आईआईटी रुड़की में मृतक छात्र कोरोना पॉजिटिव छात्र के संपर्क में आया था| जिसके बाद उसे हॉस्टल के एक कमरे में ही क्वारंटीन कर दिया गया था जिससे कॉलेज के अन्य छात्रों में यह संक्रमण न फैल सके| यह छात्र 11 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के चलते अपने कमरे क्वारंटीन था|

वहीं  जब छात्र के कुछ दोस्तों ने फोन कर उनसे संपर्क करना चाहा तो उसने फोन नहीं उठाया| इसके बाद दोस्तों में छात्र के कमरे में जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा था| उन्होंने कॉलेज प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद बेहोश छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| बताया जा रहा है कि छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी|

फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| साथ ही छात्र के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। बता दें कि आईआईटी रूड़की में अब तक लगभग 120 से अधिक छात्र-छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है| इसके अलावा कॉलेज के कुछ शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं|