सुप्रीम कोर्ट के आदेश के UPSC ने शुक्रवार को कहा कि उसने NDA और नौसेना एकेडमी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने हेतु महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो खोल दी है। गौरतलब है कि यूपीएससी ने साल में दो बार आयोजित होने वाली NDA परीक्षा के वर्ष 2021 के दूसरे एडिशन में शामिल होने के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो आज ओपन करते हुए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक अविवाहित महिला कैंडिडेट्स NDA परीक्षा के लिए 8 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकती हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान महिलाओं को नवंबर में शेड्यूल एनडीए की परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी और कहा था कि इसके लिए मई 2022 तक इंतजार नहीं किया जा सकता। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने NDA की प्रवेश परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को अगले वर्ष से शामिल करने की अनुमति देने के लिए केंद्र की याचिका को अस्वीकार कर दिया था। इसके साथ ही बेंच ने कहा था कि महिलाओ को उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.