शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली। इस साल 4 जनवरी को केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई हैं, जिसमें विशेष एनआईए ने कोर्ट के आदेशों को पलट दिया था कि आरोप पत्र से आरोपी के खिलाफ कोई प्रथम दृष्टया मामला नहीं बनता है। जबकि हाईकोर्ट ने फसल को दी गई जमानत को रद्द कर दिया था और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था।
सुप्रीम कोर्ट ने UAPA से जुड़े मामले में केरल के दो छात्रों को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने माओवादी लिंक के आरोपों के चलते जेल में बंद थवाहा फसल को जमानत दे दी है। वहीं, दूसरे छात्र एलन शुहैब की जमानत बरकरार रखी है।
इस मामले में जस्टिस एएस ओका की बेंच ने 23 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। कथित माओवादी संबंधों को लेकर यूएपीए मामले में केरल के छात्र थवाहा फसल ने जमानत की मांग की थी, जबकि लॉ के छात्र एलन शुहैब को मिली जमानत को NIA ने चुनौती दी थी।