उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) मंथन-समाधान और चुनौतियां के तहत आज पुलिस लाइन (Police Line) में DGP अशोक कुमार (Ashok kumar) की अध्यक्षता में वर्टिकल इंटरैक्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। DGP अशोक कुमार ने कहा कि यह वर्टिकल इंटरैक्शन कार्यशाला जमीनी स्तर पर पुलिसिंग कर रहे जवानों से बेहतर पुलिसिंग के लिए उनके सुझाव लेने के लिए आयोजित की गयी है।

(Cyber Crime) साइबर क्राइम, ड्रग्स, ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली में क्या सुधार की आवश्यकता है, इस पर मंथन किया जाएगा। साथ ही ऑपरेशनल कार्यक्षमता कैसे सुधारें, ऑपरेशनल कार्य करने के दौरान आ रही व्यवहारिक कठनाइयों, उसमें बदलाव की जरूरत, पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण, उनका कल्याण, कार्मिक सम्बन्धी मुद्दों पर बहुत ही गहरायी से मंथन किया जाएगा।

DGP द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारयों/कर्मचारियों के साथ बैठकर कुछ मुद्दों पर तत्काल विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए-

1. (Cheeta Mobile) चीता मोबाइल मोटरसाइकलों को तेल की कमी नहीं होने दी जाएगी।
2. चौकियों को भी एक मोटर साइकिल दिए जाने की मांग की गयी।
3. महिला हल्पडेस्क (Women Help Desk) और चीता मोबाइल को सीयूजी मोबाइल नम्बर दिए जाएंगे। भविष्य में पुलिस चौकियों को भी सीयूजी मोबाइल नम्बर दिए जाने का प्रयास किया जाएगा।
4. पुराने निरीक्षकों, उप निरीक्षकों और आरक्षियों को ज्मबीेंअअल बनाया जाएगा। इस हेतु पुलिस लाइन और बटालियनों में उन्हें प्रशिक्षण कराया जाएगा, जिससे वे भी तकनीक का बखूबी इस्तमाल कर सकें।
5. विशेषज्ञ सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों की मानदेय पर विवेचना में सहायतार्थ सेवा ली जाएगी।
6. सभी जवनों में स्मार्ट बैरक्स को लेकर काफी खुशी है। इनसे उनके रहन सहन का स्तर उभरा है। स्माट बैरक्स की तर्ज पर अब थानें और चौकियों के शौचालयों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा।
7. पुलिस कर्मियों के वेलफेयर के तहत शुरू की गयी व्हाट्सएप पर छुट्टी के लिए आवेदन करने की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।
8. पुलिस कर्मियों द्वारा अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन और सालगिराह पर आकस्मिक अवकाश के लिए अनुरोध किया जाता है, तो उन्हें तुरंत अवकाश दिया जाएगा।
9. पीएसी जहां पर स्थायी रूप से निवास कर रही है, वहां पर उनकी रहने के स्तर में सुधार के लिए सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है।
10.पब्लिक प्रेशर में निलंबित या लाइन हाजिर किये गये कर्मियों की प्राथमिकता के आधार पर 3 दिवस के भीतर जांच पूरी कर प्रकरण की समीक्षा की जाएगी।
11. पुलिस कर्मियों में तनाव मुक्ति के लिए उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें