शंखनाद INDIA/ पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है क्योंकि हर जगह लड़कियों ने अपना एक परचम लहराया हुआ है। बेटिया हर जगह अपनी एक पहचान बना रही है चाहे वह बॉलीवुड हो तकनीकी क्षेत्र हो, पढ़ाई हो, खेलकूद हो, हर किसी में अपना एक अलग ही रुतबा दिखा रही हैं। वही हम आज बात करने वाले हैं. कोटद्वार की “सुचिता जोशी” की। जिन्होंने मैसेज वेस्ट पेसिफिक एशिया का खिताब जीता है। सुचिता कोटद्वार से संबंध रखती हैं। वही आपको बता दें सुचिता शादीशुदा है। इन्हें शंखनाद इंडिया की ओर से ढेरों बधाइयां। ….
बता दे, सुचिता जोशी के दो बच्चे हैं और पति भारतीय सेना में कर्नल हैं। घर और बच्चों को संभालने के साथ साथ जिस तरीके से सुचिता ने अपना करियर संवारा, वह वास्तव में काबिले तारीफ है। सुचिता जोशी ने उत्तराखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है. मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में विजेता बनने वाली सुचिता जोशी को बीते दिनों मिसेज साउथ पैसिफिक एशिया यूनिवर्स-2021 का खिताब दिया गया. डजल मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता की डायरेक्टर ने सुचिता को जब इस सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब दिया, तो वहां मौजूद सभी ने जबर्दस्त उत्साह के साथ इस खूबसूरत महिला का उत्साह बढ़ाया.