शंखनाद INDIA / गुजरात : गुजरात सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि कृपांक (ग्रेस मार्क) पाकर 10वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे। गौरतलब है कि राज्य शिक्षा विभाग द्वारा 2016 में तय नियम के तहत कृपांक पाकर पास होने वाले छात्र राज्य में पॉलिटेक्निक संस्थानों के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं ले सकते थे। गांधीनगर में पत्रकारों से बातचीत में राज्य के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल से नियम को समाप्त करने का फैसला किया है। ताकि छात्रों को डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल सके।

वघानी ने कहा, ”विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में करीब 30,000 सीटें खाली हैं, और कुछ इतने ही छात्र इस साल कृपांक से एसएससी परीक्षा पास हुए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन छात्रों को अपना करियर बनाने का अवसर मिले, हमने इन्हें डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की अनुमति दी है।”