कोटद्वार। पीजी कॉलेज कोटद्वार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्र संघ के दो गुट आपस में भिड़ गए। कॉलेज परिसर में लगे रोजगार मेले के दौरान हुई यह झड़प देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
मौके पर मौजूद छात्रों के अनुसार, छात्र संघ अध्यक्ष विकास कुमार और विपक्षी गुट के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी। हाल ही में विपक्षी गुट ने अध्यक्ष पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए प्राचार्य से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अध्यक्ष एक छात्रा के साथ छात्रसंघ कक्ष में बंद थे। प्राचार्य ने मामले की जांच के आदेश देते हुए नोटिस जारी किया था।
इसी नोटिस को लेकर शनिवार को दोनों गुटों में बहस शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई। झड़प के दौरान लात-घूंसे चले और धक्कामुक्की से कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। हंगामे के चलते रोजगार मेला बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
