शंखनाद/INDIA/रोशन थपलियाल/नई टिहरी:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम/नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत संघन चैकिंग के दौरान रिहान पुत्र अब्दुल रहमान नि0 महमूदपुर थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को स्मैक के साथ गिरफ्तार करिया गया तथा थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा स्वयं भी नशा करना बताया व मुनिकीरेती, नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले कॉलेज,पॉलिटेक्निक, प्राईवेट संस्थानों में छात्रों को स्मैक बेचकर व स्थानीय युवको को स्मैक सप्लाई कर व्यापार करता है जिसमें शुरूवात में स्कूली छात्रों को सस्ते में स्मैक देते है व बाद में जब आदी हो जाते है तो उनसे भारी दामों मे नशे को बेचकर अवैध पैसे कमाते है। पूछताछ से कुछ व्यक्तियों के नाम भी प्रकाश में आये, जिस पर कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा तत्काल प्रकाश में आये संदिग्धो की छानबीन की गयी तो 1-जुबेर अहमद पुत्र स्व0 वकील अहमद नि0 सी-106 कुलणा मार्केट नई टिहरी 22 वर्ष, 2-शंकर पंवार पुत्र रमेश पंवार नि0 बौराडी नई टिहरी 22 वर्ष को स्मैक के साथ गिरफ्तार किये गये। उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 11 ग्राम स्मैक बरामद कर अभियुक्त गणों के विरूद्ध NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किये गये है । नशे का व्यापार करने वाले उपरोक्तअभियुक्तो मे से शंकर पंवार निवासी बौराडी नई टिहरी के विरूद्ध पूर्व मे भी चोरी का अभियोग पंजीकृत है, जिसमें शंकर पंवार जेल जा चुका है नशाखोरी के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। वर्तमान परिवेश मे नशे की बढती प्रवृति एवं खरीद-फरोख्त को देखते हुए SSP द्वारा जनपद मे कार्यरत ADTF कर्मियों/एसओजी कर्मियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे का अवैध कारोबार करने वाले प्रकाश में आ रहे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।