स्टोन क्रशर

उत्तराखंड में अवैध खनन और खनन को लेकर सियासत होते रहती है।समय-समय पर अवैध खनन और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हो रहे खनन के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे ही नियमों कानूनों को ताक में रखते हुए टिहरी गढ़वाल जिले के रानीहाट क्षेत्र में खनन हो रहा है। मामला श्रीनगर का है जहां स्टोन क्रशर से उड़ रही धूल से विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में हैं।

रानीहाट में मानकों के अनुरूप नहीं चल रहा स्टोन क्रशर

रानीहाट क्षेत्र में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के समीप संचालित हो रहा स्टोन क्रशर स्थानीय बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है। आपको बता दें कि ये स्टोन क्रशर रेलवे विकास परियोजना (R.V.N.L) के कार्य हेतु निर्माण सामग्री की आपूर्ति करता है।

दोनों विद्यालयों में प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन स्टोन क्रशर से उड़ने वाली हानिकारक धूल सीधे उनके स्वास्थ्य पर असर डाल रही है। प्रदूषण नियंत्रण मानकों की खुलेआम अनदेखी करते हुए यह क्रशर बिना किसी सुरक्षा प्रबंधन के धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।

स्टोन क्रशर को मानकों के अनुरूप चलाने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टोन क्रशर बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रहा हैं। स्वास्थ्य दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं। बावजूद इसके अब तक जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है। जब इस बारे में जिला खान अधिकारी टिहरी, रवि नेगी से बात की, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि— “मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।” स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के हित में जल्द से जल्द इस स्टोन क्रशर को मानकों के अनुरूप संचालित कराया जाए।

 

इनपुट – योगेश पुरी