STF action on cyber crime thugs, four states arrested: विभिन्न कंपनियों मैकडोनल्ड और केएफसी की फर्जी वेब साइट बनाकर लोगों को फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है.

साइबर क्राइम कर गिरोह की ओर से की जा रही धोखाधड़ी से देशभर में कुल 90 शिकायतें दर्ज की गई. तेलंगाना में 14 मुकदमे और आंध्रप्रदेश में भी एक मुकदमा दर्ज है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम सनी कुमार वर्मा पुत्र गोपाल प्रसाद वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी थाना मालसलामी पटना बिहार उम्र 19 वर्ष. सूरज कुमार वर्मा पुत्र वकील प्रसाद वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी थाना मालसलामी पटना बिहार उम्र 34 वर्ष. सनी कुमार पुत्र कृष्ण कुमार जयसवाल निवासी गुल मैया चौक सबलपुर थाना नदी मोजीपुर पटना बिहार उम्र 19. चन्दन कुमार उर्फ विकास पुत्र रामबाबू शाह निवासी जमुनापुर चाईटोली पटना बिहार उम्र 19 वर्ष है.

गैंग के सदस्यों से 4 मोबाईल फोन , 12 सिम कार्ड,2 डेबिट कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 पेन कार्ड और 6.5 लाख रुपये (बैंक खाते में) बरामद हुए हैं.

गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
निरीक्षक विकास भारद्वाज, उनि राजीव सेमवाल, अपर उनि सुरेश कुमार शामिल रहे.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें