शंखनाद INDIA/टिहरी
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद को सुशोभित कर जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था, विधि स्थापना, जन समस्या निराकरण तथा अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही में त्वरित निर्णय लेकर अभूतपूर्व पुलिस सेवा प्रदान करने वाली जनप्रिय आईपीएस श्रीमती तृप्ति भट्ट को विशिष्ट कार्यों हेतु “मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” के लिये चयनित किया गया है। यह जिले के लिए गौरव की बात है।
श्रीमती तृप्ति भट्ट (आईपीएस) ने 18 दिसंबर 2020 को जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण कर जनपदीय कानून-व्यवस्था की कमान संभाली तथा प्रत्येक थाना क्षेत्र में गोष्ठियों का आयोजन कर सीधा क्षेत्रवासियों से ʼजनसंवादʼ स्थापित कर समस्याओं को जाना।
प्रत्येक आम जन की पुलिस तक सुलभ पहुँच तथा संवेदनशील पुलिसिंग स्थापित करने के लिये उनके द्वारा जनपद में “हैलो टिहरी” नामक पहल की शुरुआत की गयी। जिस पर प्रतिदिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आने में असमर्थ लोगों द्वारा अपनी गोपनीय शिकायतें, समस्याएं तथा सुझाव साझा किये जाते हैं।
इसके अतिरिक्त कोविड़-19 की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों एवं वंचितों की हर संभव सहायता के लिये “मिशन हौसला” प्रारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत 5000 से अधिक लोगों की मदद कर टिहरी पुलिस ने सभी का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
जनपद में वृहद स्तर पर अवैध नशे/ मादक द्रव्यों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, जिसमें काफी बड़े स्तर पर कार्यवाहियां की गयी हैं।
ज्ञातव्य है कि श्रीमती तृप्ति भट्ट वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं तथा जनपद टिहरी गढ़वाल से पूर्व बतौर अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक अर्द्ध कुम्भ-2016, पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून, पुलिस अधीक्षक चमोली तथा कमांडेंट एसडीआरएफ अपनी सेवा प्रदान कर चुकी हैं।
अब तक प्राप्त सम्मानों की बात करें तो नेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड-2018, स्कॉच अवार्ड (किसी स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान), फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड आदि सम्मान अपने नाम कर चुकी है तथा साथ ही वर्ष 2021 में ही महोदया को फेम इंडिया मैगजीन द्वारा भारत के टॉप 50 आईपीएस की सूची में भी स्थान दिया गया था।
बताते चले की प्रति वर्ष उम्दा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं सम्मान चिन्ह से विभूषित किया जाता है। जिसके लिये वर्ष 2021 के 75वें स्वतंत्रता दिवस हेतु एसएसपी तृप्ति भट्ट के साथ-साथ श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अल्मोड़ा को माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, श्री सुनील नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, संचार मुख्यालय को सराहनीय सेवा के लिये (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, श्री सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक/ अपर पुलिस अधीक्षक, एटीसी हरिद्वार, श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार, हरिद्वार को विशिष्ठ कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु चयनित किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें