शंखनाद INDIA/दिल्ली : एसएससी सेंट्रल रीजन वेबसाइट ssc-cr.org पर 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच देश भर में आयोजित होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। फिलहाल केवल एसएससी सेंट्रल रीजन (यूपी, बिहार) के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। धीर-धीरे सभी रीजन की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। यूपी और बिहार के अभ्यर्थी निम्न तरीके से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। www.ssc-cr.org पर जाएं।
– STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR CONSTABLES (GD) IN CENTRAL ARMED POLICE FORCES (CAPFS), NIA, SSF AND RIFLEMAN (GD) IN ASSAM RIFLES EXAMINATION, 2021 (PAPER-I) TO BE HELD FROM 16/11/2021 TO 15/12/2021 के लिंक पर क्लिक करें।
– प्रोसीड नाऊ के टैब पर क्लिक करें।
– नया पेज खुलने पर आप अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और चुनी गई फर्स्ट एग्जाम सिटी की डिटेल डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Direct Link – SSC Central Region Admit Card ( यूपी और बिहार के लिए )
इससे पहले एसएससी सेंट्रल रीजन ने उम्म्मीदवारों का एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस जारी किया गया था। साथ ही आयोग ने वह कारण भी बताए जिसके चलते एप्लीकेशन फॉर्म खारिज किए गए हैं। एसएससीद्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच होगी।