Sports News

Sports News : टीम इंडिया आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने से सिर्फ अब दो जीत दूर है। यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम बिना कोई मुकाबला गंवाए सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है।

चार बार की चैंपियन भारतीय टीम अब बुधवार यानी 2 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। लेकिन उससे पहले टीम के लिए एक राहत भरी खबर मिली है।

Sports News : भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमित हुए थे खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित हुए ऑलराउंडर निशांत सिंधु भी कोविड-19 से ठीक हो गए हैं और ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले में सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं।

सिंधु ने यश ढुल की अनुपस्थिति में 2 लीग मुकाबलों में टीम की कमान संभाली थी। सिंधु से पहले यश समेत भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जो ठीक होने के बाद क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा थे।

Sports News : कोरोना जांच के बाद सिंधु की रिपोर्ट नेगेटिव

रिपोर्ट आई नेगेटिव सूत्र के हवाले से मिली खबर में बताया गया कि, कोरोना जांच के बाद सिंधु की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान चयन के लिए सभी उपलब्ध भी रहने वाले हैं।

भारतीय टीम ने सबसे पहले अपने ग्रुप मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड समेत युगांडा को मात दी थी और इसके बाद क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

यह भी पढ़ें : Budget 2022: कल बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,ये होगा खास