शंखनाद INDIA/देहरादून

महाकुंभ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मेले की अवधि को कम करने के कयासों पर सरकार ने स्थिति साफ कर दी है| सरकार ने कुंभ की अवधि 30 अप्रैल तक ही रखी है| दरअसल कुंभ के आयोजन के बाद से ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था| वहीं शाही स्नान पर जिस तरह से कोरोना तेजी से फैला है उसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद सरकार कुंभ मेले की अवधि को कम कर सकती है| लेकिन आज सरकार ने कुंभ की अवधि को लेकर अपना फैसला बता दिया है|

सरकार ने कहा है कि कुंभ का आयोजन 30 अप्रैल तक ही किया जाएगा| सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल मेला अवधि 30 अप्रैल तक ही है। इसे घटाने पर विभाग के स्तर से कोई प्रस्ताव नहीं है। वहीं कुंभ के मुख्य स्नान के बाद अब फिर से फोर्स की वापसी शुरू हो जाएगी| 30 अप्रैल तक केंद्रीय बलों सहित आधा फोर्स ही हरिद्वार में रहेगा|